#Nuh #KhedaKhalilpurVillage #TwoCommunitiesQuarrel
नूंह में मामूली बात पर सोमवार को दो समुदाय के लोगों में हिंसक झड़प हो गई। खेड़ा खलीलपुर गांव में हुई इस झड़प में दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। लोगों ने एक दूसरे पर डंडे बरसाए और गोलियां तक चला दी। झगड़े में करीब एक दर्जन लोग घायल भी हुए हैं। इसका पता चलते ही एएसपी उषा कुंडू की अगुआई में भारी पुलिस बल वहां पहुंचा।